मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में जारी कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्‍या 65 लाख के पार
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (09:00 IST)

अमेरिका में जारी कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्‍या 65 लाख के पार

Coronavirus | अमेरिका में जारी कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्‍या 65 लाख के पार
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में स्थानीय समय के अनुसार रविवार को अपराह्न 1:26 बजे तक इस महामारी से 6,501,904 लोग प्रभावित हुए हैं।
यहां इस जानलेवा विषाणु से सबसे अधिक कैलीफोर्निया प्रभावित हुआ है। यहां पर इस संक्रमण के अब तक 7,59,437 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद फ्लोरिडा 6,60,000 और न्यूयॉर्क में 4,44,365 मामले दर्ज किए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Parliament Monsoon Session : चीन को PM मोदी का कड़ा संदेश, वीर सैनिकों के साथ खड़ा है पूरा देश