सिंगापुर में Coronavirus संक्रमण के 218 नए मामले, 41 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या
सिंगापुर। सिंगापुर में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 218 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,833 तक पहुंच गई, जिनमें से अधिकतर अन्य देशों से आए श्रमिक हैं।एक दिन पहले ही शहर-राज्य में मॉल, रेस्त्रां और अन्य गैर-जरूरी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करीब 2 महीने से अधिक समय बाद दोबारा खोले जाने की अनुमति दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शुरुआती दैनिक अपडेट में कहा कि 218 नए मामलों में से दो सामुदायिक मामले हैं जबकि बाकी मामले विदेशी श्रमिक आश्रय गृह (डॉर्मिटरी) में रहने वाले लोग हैं, जिन्हें काम करने की अनुमति प्राप्त है।
शुक्रवार को कामकाज शुरू करने के दूसरे चरण के बाद पूरे सिंगापुर में दुकानों, भोजन और शराब की दुकानों आदि को ग्राहकों के लिए दोबारा खोल दिया गया। दिन की शुरुआत में बेहद कम लोग नजर आए, क्योंकि दुकानदार एहतियात के साथ दुकानों पर आ रहे थे। हालांकि दिन गुजरने के साथ ही मॉल के प्रवेश द्वार और कुछ दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।
चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, करीब दो महीने बाद खुले रेस्त्रां लोगों से भरे हुए दिखे क्योंकि लंबे समय से लोग घरों में ही रहने को मजबूर थे। इस दौरान रेस्त्रां में एक समूह में केवल पांच लोगों को ही साथ खाना खाने की इजाजत दी गई और मेजों के बीच करीब एक मीटर की दूरी बरकरार रखी गई।
खेल के मैदान और समुद्री किनारे भी लोगों के लिए खोल दिए गए, जबकि लाइब्रेरी, संग्रहालय और कैंपिंग साइट फिलहाल बंद ही रहेंगे।(भाषा)