गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 14 corona positive patients found in Kanpur
Last Updated : रविवार, 19 अप्रैल 2020 (12:34 IST)

कानपुर में मचा हड़कंप, एकसाथ मिले 14 Corona पॉजिटिव

कानपुर में मचा हड़कंप, एकसाथ मिले 14 Corona पॉजिटिव - 14 corona positive patients found in Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को 14 कोरोना वायरस (Corona virus) पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। भर्ती कराए गए सभी मरीजों में कानपुर के कुली बाजार के 7 और अन्य 7 छात्र मदरसे के हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई है।

इसके बाद कानपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है जबकि एक की मौत हो चुकी है और एक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने जांच के लिए 217 सैंपल लिए थे, यह सैंपल कुली बाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायण मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।

इन सभी की जांच रिपोर्ट देर रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब से आ गई, लेकिन इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें कुली बाजार के सात लोग हैं और मदरसा के बिहार के रहने वाले सात छात्र शामिल हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इसकी पुष्टि करते हुए कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में नए 14 कोरोना मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।इन सभी 14 मरीजों को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। उनके घर के साथ क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है।