सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11 out of 53 people in Kanika Kapoors party report negative
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 22 मार्च 2020 (21:38 IST)

Corona Virus : अच्छी खबर, कनिका कपूर की पार्टी में शामिल 53 लोगों में से 11 की रिपोर्ट निगेटिव

Corona Virus : अच्छी खबर, कनिका कपूर की पार्टी में शामिल 53 लोगों में से 11 की रिपोर्ट निगेटिव - 11 out of 53 people in Kanika Kapoors party report negative
लखनऊ। मशहूर बॉ‍लीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से लखनऊ व कानपुर का जिला प्रशासन बेहद परेशान था।
 
कड़ी से कड़ी जोड़कर उन लोगों की तलाश कर रहा था जिनकी कनिका कपूर से मुलाकात हुई थी। लखनऊ से चला वायरस कानपुर जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया था, लेकिन रविवार को आई रिपोर्टों ने कहीं न कहीं कानपुर जिला प्रशासन को राहत दी।
 
कनिका कपूर के कानपुर में रहने वाले मामा के घर में हुई पार्टी में शामिल हुए 11 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
हालांकि अभी भी 42 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन यह माना जा रहा है कि जिन 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, ये ही पार्टी में कनिका के साथ ज्यादा नजदीक थे।
 
ऐसे में आशंका है कि अन्य लोग की भी रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है। जिला प्रशासन ने 15 लोगों के और सैंपल भेजे हैं जिनकी रिपोर्ट का भी जिला प्रशासन को इंतजार है।
 
मशहूर गायिका कनिका कपूर बीते दिनों लखनऊ में कारोना वायरस से ग्रसित पाई गईं। कनिका को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से लखनऊ से लेकर राजस्थान और दिल्ली तक हड़कंप मच गया थी।
 
कानपुर में भी उनके रिश्तेदार और शहर के उद्योगपति परेशान हो गए, क्योंकि लखनऊ से पहले 13 मार्च को कानपुर में कनिका अपने मामा नवाबगंज निवासी विपुल टंडन के घर आई थीं और पार्टी में करीब 68 लोग से मुलाकात की थी। 
 
पार्टी की खबर के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने कनिका के मामा समेत 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और अन्य लोगों को भी घर में ही आइसोलेट कर दिया। 
 
साथ ही नवाबगंज के इलाके को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 53 लोगों के सैंपल लेकर लखनऊ स्थित केजीएमयू जांच के लिए भेजा। इसमें 11 की रिपोर्ट निगेटिव आई। यह सभी वह लोग हैं जो उस दिन पार्टी में कनिका के ज्यादा नजदीक थे, यानी कनिका के मामा व परिजन।
 
निगेटिव रिपोर्ट की खबर आते ही कनिका के मामा के घर जनता कर्फ्यू की बीच खुशी छा गई और सभी ने राहत की सांस ली।
 
क्या बोले कनिका के मामा : कनिका के मामा विपुल टंडन ने बताया कि स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आई और सभी निगेटिव पायी गई है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हमारा परिवार राहत महसूस कर रहा है।
 
क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि दो दिनों में 32 और 21 लोगों के जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। इनमें हाई रिस्क वाले 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
विपुल टंडन, राधिका टंडन, मुकुल कुमार टंडन, नंदिनी टंडन, यश टंडन, मानवी टंडन, ख्याति टंडन, सुभांशी मेहरोत्रा, रुचि मेहरोत्रा, सोनल मेहरोत्रा समेत 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 42 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है और बचे हुए 15 लोगों की भी जांच कराकर लखनऊ सैंपल भेजे जाएंगे।
 
क्या बोले जिलाधिकारी : जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी 11 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो कानपुर के लिए राहत की बात है। उन्होंने जनता कर्फ्यू पर कहा कि जनता का भरपूर सहयोग मिला।
ये भी पढ़ें
Janta Curfew : हिन्दुस्तान की हुंकार से हारेगा कोरोना वायरस, 5 बजे देशभर में 'नायकों' के सम्मान में गूंजे घड़ियाल, शंख, तालियां (Photos)