रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. अंडे के स्पेशल टिप्स
Written By ND

अंडे के स्पेशल टिप्स

कैसे करें अंडे का उपयोग

cooking tips | अंडे के स्पेशल टिप्स
ND

- अंडे को उबालने से पहले उसमें पिन से एक छेद कर दें। इसके छिलके आसानी से उतर जाएँगे।

- अंडे की ताजगी की पहचान के लिए उसे नमक मिले ठंडे पानी में रखें। यदि डूब जाए तो ताजा है और यदि ऊपर आ जाए तो पुराना।

- उबले अंडों को आसानी से सफाई के साथ छीलने के लिए उन्हें उबलने के बाद पाँच मिनट के लिए ठंडे पानी में डाल दें।

- नारियल का छिलका आराम से निकालने के लिए छिलका निकालने से पहले उसे आधे घंटे तक पानी में डालकर रखें।

- चना, मटर जैसे चीज जल्दी गलाने के लिए उबालते समय पानी में नमक और रिफाइड तेल की कुछ बूंदे डाल दें।