गोल्ड जीतने वाले यह 2 खिलाड़ी होंगे समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक
बर्मिंघम: विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निखत ज़रीन और टेबल टेनिस स्टार अचंत शरत कमल सोमवार को बर्मिंघम के एलेक्ज़ेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक बनेंगे।
निखत ने रविवार को महिला लाइट फ्लाईवेट वर्ग में कार्ली मैकनौल को हराकर सोने का तमगा जीता था। यह उनका साल का दूसरा बड़ा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने मई में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था।
अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत ने रविवार को स्वर्ण और रजत दोनों पदक जीते। उन्होंने श्रीजा अकुला के साथ मिश्रित युगल खिताब जीता, जबकि सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच हारने के बाद रजत से संतोष किया।वह सोमवार को पुरुष एकल में स्वर्ण के लिए भी खेलेंगे।
(वार्ता)