बैडमिंटन में भारत का पदक पक्का, सिंगापुर को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
थॉमस कप के पुरुष खिलाड़ियों और पीवी सिंधू की जीत की बदौलत भारत ने राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन में अपना पदक पक्का कर लिया। भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को एक भी सेट नहीं जीतने दिया और फाइनल में जगह बना ली। सिर्फ लक्ष्य सेन शुरुआत में लड़खड़ाते नजर आए लेकिन समय रहते वह भी संभल गए। अब भारत को गोल्ड मेडल मैच के लिए मलेशिया से भिड़ना होगा।
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21 . 11, 21 . 12 से हराकर भारत को बढत दिलाई।
इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21 . 11, 21 . 12 से मात दी।
लो और कीन के बीच तीसरे मुकाबले पर सभी की नजरें थी । विश्व रैंकिंग में सेन 10वें और कीन नौवें स्थान पर हैं। सेन ने यह मुकाबला 21 . 18, 21 . 15 से जीता।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मुकाबला था । मुझे पता था कि कैसे खेलना है और मेरी रणनीति सही रही। मुझे खुशी है कि भारत फिर फाइनल में है।’’