शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Mixed results in boxing as Amit decimates and Sumit goes down in the bout
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2022 (17:58 IST)

अमित की जीत तो सुमित की हार, मुक्केबाजी में कहीं खुशी कहीं गम

Amit Panghal,
बर्मिंघम: भारत के पदक दावेदार अमित पंघल ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए वनातू के नामरी बेरी को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किग्रा वर्ग के पहले दौर में सर्वसम्मत फैसले से सोमवार को 5-0 से पीट दिया जबकि सुमित को 75 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में रविवार को हार का सामना करना पड़ा।
सुमित ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज से 0-5 से हारे

भारत के सुमित को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 75 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में रविवार को हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया के पेटर्स कैलम ने सुमित को एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। अमित ने नामरी बेरी पर कोई रहम नहीं किया और 5-0 से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें
भारोत्तोलन में आ जाता एक और मेडल लेकिन नहीं जीत पाए अजेय