शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By भाषा
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 7 दिसंबर 2013 (11:57 IST)

मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ तैयार

मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ तैयार -
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों के राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला रविवार को मतगणना के साथ ही हो जाएगा। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए व्यापक तैयारी की गई है।

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि रविवार सुबह 8 बजे राज्य के सभी 27 जिला मुख्यालयों में मतगणना प्रारंभ होगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के लिए 1375 टेबलें लगाई गई हैं जिनमें 1375 मतगणना सुपरवाइजर, 1375 गणना सहायक और 90 सामान्य प्रेक्षक कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में 110 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं तथा इस दौरान 14 चक्रों में मतणना होगी, वहीं राज्य के सभी 27 जिलों में डाटा सेंटर की स्थापना की गई है, जो मतगणना की जानकारी देंगे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि रविवार को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है तथा सुरक्षा बलों के लगभग 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

रामनिवास ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है वहीं नक्सल प्रभावित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी पुलिस बल को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

सिंह ने बताया कि रविवार को मतगणना में मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा में विपक्ष के नेता रवीन्द्र चौबे समेत 985 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

राज्य विधानसभा चुनाव में 85 महिला उम्मीदवारों ने भी किस्मत आजमाई है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, बिलासपुर की महापौर वाणी राव, रायपुर की महापौर किरणमयी नायक प्रमुख हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस विधानसभा चुनाव में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के 301 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि पंजीकृत राजनीतिक दलों के 330 तथा अन्य 269 प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा है। राज्य के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि कोंटा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं।

छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में 11 नवंबर और 19 नवंबर को मतदान कराया गया था। इस विधानसभा चुनाव में राज्य में 77 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1 करोड़ 30 लाख, 11 हजार 622 मत डाले गए।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया है वहीं लगातार 10 वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस को उम्मीद है कि उनकी सत्ता में वापसी होगी। (भाषा)