फिल्म अभिनेता सांसद एवं कांग्रेस नेता राज बब्बर का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विकास के फर्जी आँकडे़ पेश कर जनता को भ्रमित कर रही है।
राज बब्बर ने कहा कि भाजपा शासन मे भ्रष्टाचार और काला बाजारी बढ़ी है। केन्द्र की संयुक्त गठबंधन सरकार की भरपूर मदद के बाद भी राज्य में विकास कार्य नही हुए। भाजपा के नुमांइदो का तो विकास हुआ पर जनता की तकलीफ बढ़ी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह राज्य के 35 लाख परिवारों को तीन रुपए किलो की दर पर छह माह से चावल उपलब्ध कराने का दावा कर रहे है। अगर ऐसा है तो फिर दो करोड़ आबादी के पाँच सात लाख लोग ही इस योजना का लाभ लेने से बचे होंगे।
राज बब्वर ने कहा कि उन्हें शिकायते मिली है कि 35 किलो चावल किसी को नही मिला जिन्हे मिला उन्हे अधिकतम 20 या 25 किलो चावल ही प्राप्त हो रहा है। अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो वह 2 रुपए किलो चावल उपलब्घ कराने का वायदा पूरा करेगी।