सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. arvind kejriwal in Chhatisgarh
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2023 (10:41 IST)

आज छत्तीसगढ़ में केजरीवाल, चुनावी राज्य में 5 माह में तीसरी यात्रा

arvind kejriwal
Chhatisgarh Election News : दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। चुनावी राज्य में यह 5 महीनों में उनकी तीसरी यात्रा है।
 
आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे और दोनों दोपहर 12 बजे रायपुर हवाई अड्डे के सामने जैनम मानस भवन में पार्टी कार्यकर्ता के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
 
हुपेंडी ने बताया कि इस मौके पर केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे। इसमें इस बात का जिक्र है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह लोगों के लिए क्या-क्या काम करेगी।
 
हुपेंडी ने बताया कि आप के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से विधानसभा चुनाव की तैयारी में मजबूत मिलेगी।
 
आम आदमी पार्टी ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। राज्य में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले 27 अगस्त को CM शिवराज कर सकते है एलान