नवरात्रि पूजन : कैसे करें आराधना
नवरात्रि में कैसे करें पूजन
* नवरात्रि पूजन : कैसे करें आराधना, पढ़ें सरल विधि आइए जानें नवरात्रि में पूजन कैसे करना चाहिए और इसके क्या नियम हैं? * आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें। * घर के ही किसी पवित्र स्थान पर स्वच्छ मिट्टी से वेदी बनाएं। * वेदी में जौ और गेहूं दोनों को मिलाकर बोएं।
* वेदी पर या समीप के ही पवित्र स्थान पर पृथ्वी का पूजन कर वहां सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का कलश स्थापित करें। * इसके बाद कलश में आम के हरे पत्ते, दूर्वा, पंचामृत डालकर उसके मुंह पर सूत्र बांधे। * कलश स्थापना के बाद गणेश पूजन करें।