• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. अनुष्का शर्मा : हैप्पी बर्थ डे
Written By Author पं. अशोक पँवार 'मयंक'

अनुष्का शर्मा : हैप्पी बर्थ डे

लाभदायक रहेगा उच्च का शनि

अनुष्का शर्मा
WD

हॉट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को बंगलोर में तुला लग्न में हुआ। 2008 में बॉलीवुड फिल्म 'रब ने बना दी जोडी़' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अनुष्का का फिल्मी सफरनामा इसी फिल्म से शुरू हुआ।

कुंडली में बैठे ग्रहों की स्थिति के अनुसार लग्न का स्वामी शुक्र अष्टम भाव में भाग्येश व व्ययेश बुध के साथ है। किसी भी कलाकार के लिए चाहे अष्टम भाव में स्वराशि का ही ग्रह क्यों ना हो, उतना प्रभावशील नहीं होता है। फिर वो लग्न का ही स्वामी भी क्यों ना हो। लेकिन ऐसी स्थिति वाला जातक परिश्रम से सफलता अवश्य पाता है।

कला जगत के लिए पंचम मनोरंजन भाव के साथ-साथ चतुर्थ भाव जो जनता से संबंध रखता है का शुभ अवस्था में होना आवश्यक होता है।

PR
आपकी पत्रिका में चतुर्थ व पंचम मनोरंजन के साथ जनता भाव का स्वामी वक्री होकर तृतीय भाव में है, अतः आपको काफी परिश्रम के बाद कुछ सफलता मिल भी जाए तो इतनी महत्वपूर्ण नहीं रहती। लेकिन पत्रिका में चतुर्थ भाव में वाणी, धनभाव व सप्तम भाव का स्वामी मंगल उच्च का होने के साथ-साथ रूचक योग भी बन रहा है जो आपको लाभ अवश्य दिलाएगा।

जन्मकुंडली में बैठे ग्रहों के अनुसार पूर्णिमा योग, गजकेसरी योग भी बनते है जो कही न कही सहयोगवादी रहेंगे। पूर्णिमा योग में जन्मा जातक प्रभावशाली होने के साथ-साथ अपने कार्य में दक्ष होता है व गजकेसरी योग राजाशाही जिन्दगी देने में सक्षम होता है।

पंचम भाव में कुंभ का राहु भी गुप्त युतियों द्वारा सफलतादायक होता है। सप्तम भाव में एकादशेश सूर्य व पराक्रमेश षष्टेश गुरु के होने से विवाह बाद भी कहीं ना कहीं लाभ अवश्य मिलेगा। शनि का गोचरीय भ्रमण तुला राशि पर से 16 नवंबर से होगा, जो तुला राशि पर पूरे ढाई वर्ष तक रहेगा और यही समय आपके लिए कुछ कर गुजरने का रहेगा।

गुरु का भी गोचरीय भ्रमण 8 मई से मेष राशि पर से होगा। जो जन्म लग्न में भी मेष राशि पर ही होने से लाभकारी रहेगा। आपको शुक्र के प्रभाव को बढ़ाने के लिए चांदी का 10 ग्राम का चौकोर टुकडा़ सदैव अपने पास रखना लाभकारी रहेगा। हीरा उंगली में पहनने के बजाए गले में धारण करना अति फायदेमंद साबित होगा।