गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

परिवर्तनकारी सीईओ : सुनील बी. मित्तल

सुनील भारती मित्तल : फ्लाइंग हाई
ND
देश की सबसे बड़ी जीएसएम आधारित मोबाइल फोन कंपनी भारती ग्रुप के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील बी. मित्तल को आधुनिक भारत का परिवर्तनकारी सीईओ माना जाता है, जिन्होंने देश में टेलीफोनी की दिशा ही बदल दी है।

एक राजनेता के बेटे होने के बावजूद सुनील ने राजनीति के बजाए बिजनेस की राह चुनते हुए अपने दो भाइयों के साथ भारती ग्रुप बनाया और दस वर्ष के अंतराल में ही भारत का सबसे बड़ा टेलीफोन ऑपरेटर बनने का गौरव हासिल किया। हाल ही में उन्होंने बोडाफोन और सिंगटेल को अपने बेड़े में शामिल कर भारती एयरटेल को विशालता प्रदान की है।

उन्होंने इंश्योरेंस के लिए एक्सा से भागीदारी की है तथा फलों और सब्जियों के निर्यात के लिए रोथ्सचाइल्ड के साथ हाथ मिलाए हैं। उनकी योजना यह भी है कि दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वालमार्ट के साथ मिलकर रिटेलके व्यवसाय में अपना वर्चस्व स्थापित किया जाए।
  देश की सबसे बड़ी जीएसएम आधारित मोबाइल फोन कंपनी भारती ग्रुप के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील बी. मित्तल को आधुनिक भारत का परिवर्तनकारी सीईओ माना जाता है, जिन्होंने देश में टेलीफोनी की दिशा ही बदल दी है।      


49 वर्षीय सुनील हमेशा से नए-नए व्यवसाय को अपनाने की दिशा में अग्रगामी रहे हैं। उन्हें उद्यमियों की पहली पीढ़ी का प्रतिनिधि भी माना जाता है क्योंकि उन्होंने 1976 में मात्र 20 हजार रुपए के निवेश से अपना पहला धंधा आरंभ किया तथा लुधियाना में साइकल के छोटे-मोटेकारोबार को अपनाया। 1979 में उन्हें लगा कि लुधियाना रहकर उनकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो सकती है, तो वह मुंबई चले गए।

शुरुआत में उन्होंने कई छोटी-मोटी व्यवसायिक कंपनियाँ खोलीं और 1982 में भारत के पहले पुशबटन टेलीफोन का निर्माण करने वाली कंपनी खोली। उसके बाद उन्होंने जापान से सीधे पोर्टेबल जनरेटर आयात कर बेचे। इंदौर से उन्होंने 1995 में एयरटेल की सेवा आरंभ कर भारत को मोबाइल टेलीकाम बिजनेस का सिरमौर बनाया।

आज भी मोबाइल टेलीकाम सेवा में भारती एयरटेल का दबदबा है और यह सब सुनील मित्तल की उद्यमिता का ही परिणाम है।