गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By WD

वीडियो संपादन में अवसर

मार्गदर्शन

वीडियो संपादन में अवसर -
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

WD
WD
वीडियो संपादन का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?

- राजेंद्र धुर्वे, बिलासपुर

वीडियो संपादन का कोर्स करने के उपरांत न्यूज चैनलों, इंटरटेनमेंट चैनलों, टीवी सीरियल निर्माण, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उजले अवसर हैं। फ्रीलांसर के रूप में भी काम किया जा सकता है।

रसायन सूचना विज्ञान में करियर से संबंधित विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

- जगदीश सक्सेना, खरगोन

रसायन सूचना विज्ञान में करियर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए रसायन सूचना विज्ञान अध्ययन संस्था, बी-15, सेक्टर-3, नोएडा से संपर्क करें।

मैं हायर सेकंडरी स्कूल के व्याख्याता के पद पर कार्य करते हुए सेवा मुक्त हुआ हूँ। मैं गरीब विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए इंदौर में रहते हुए अपनी समर्पित स्वैच्छिक सेवा देने के लिए किसी करियर मिशन से जुड़ना चाहता हूँ।

- कन्हैयालाल यादव, इंदौर

इस परिप्रेक्ष्य में करियर दिशा मिशन, 111, गुमाश्ता नगर, इंदौर से संपर्क किया जा सकता है।

मैं प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीखना चाहता हूँ। कृपया बताएँ कि फोटोग्राफी का कोर्स मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

- मनीष बैराठी, राजगढ़ (ब्यावरा)

भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से फोटोग्राफी का कोर्स किया जा सकता है।

मैं रेडियो जॉकी बनना चाहता हूँ। रेडियो जॉकी बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

- शांतनु कापसे, उज्जैन

प्रायवेट रेडियो स्टेशनों में रेडियो जॉकी बनने हेतु बारहवीं तथा सरकारी रेडियो प्रसारण केंद्रों पर रेडियो जॉकी बनने हेतु स्नातक होना आवश्यक है।

मध्यप्रदेश के किस संस्थान से दसवीं के उपरांत टेक्सटाइल डिजाइनिंग का कोर्स किया जा सकता है?

- जयेश दुबे, जावद (नीमच)

वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंदौर से दसवीं के उपरांत टेक्सटाइल डिजाइनिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश पीपीटी के माध्यम से दिया जाता है।

कृपया खेलों की दुनिया में करियर के अवसरों की जानकारी देने वाली किसी वेबसाइट का एड्रेस बताएँ।

- सागर भाटिया, मल्हारगढ़ (मंदसौर)

खेलों की दुनिया में करियर के अवसरों की जानकारी देने वाली प्रमुख वेबसाइट्स हैं : www.jobsinsports.com
www.sportscareer.com, www.workingsports.com

मैं मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में भौतिक विषय के साथ शामिल हो रहा हूँ। तैयारी के लिए भौतिक शास्त्र की कौन-सी पुस्तकें उपयोगी होंगी?

- विशाल भावसार, बंडा (सागर)

भौतिक शास्त्र के लिए कुछ उपयोगी पुस्तकें हैं- मैकेनिक्स- डीएस माथुर, पदार्थ के गुण- बीएस अग्रवाल, थर्मोडायनेमिक्स- जीके महागल, ओसिलेशन एंड वेब्स- बीएस अग्रवाल, ऑप्टिक्स ए घाटक एटॉमिक फिजिक्स- जेबी राजम, फंडामेंटल ऑफ मैग्नेटिज्म एंड इलेक्ट्रिसिटी- डीएन वासुदेव आदि।