कहाँ से करें बायोइन्फरमेटिक्स की पढा़ई...
बायोइन्फरमेटिक्स अथवा कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी मालिक्यूलर बायोलॉजी के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग अथवा बायोलॉजिकल डॉटा के प्रबंधन एवं विश्लेषण हेतु कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का अनुप्रयोग है। इसमें कम्प्यूटर का उपयोग बायोलॉजिकल आँकड़ों के संकलन, भंडारण, विश्लेषण तथा संयोजन के लिए किया जाता है। यह एक उभरता हुआ इंटरडिसिप्लनरी रिसर्च क्षेत्र है तथा जिंदगी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसका उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। बायोइन्फरमेटिक्स का अंतिम लक्ष्य श्रृंखला, संरचना साहित्य तथा अन्य बायोलॉजिकल आँकड़ों में छिपी जैविक सूचनाओं को उजागर कर उसे मानव जीवन के स्तर को ऊपर उठाने के लिए उपयोग में लाना है।कोर्स का नाम (आवश्यक शैक्षणिक योग्यता)बायोइन्फरमेटिक्स में बी टेक (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, बायोलॉजी तथा अँगरेजी के साथ 10+2) बायोइन्फरमेटिक्स में मास्टर्स डिग्री (बीएससी/बीएससी कृषि/बीसीएम/बीई/बी टेक/एमबीएस/बी फार्मा/बीएएमएस/बीएचएएमएस/बीबीएमसी)बायोइन्फरमेटिक्स में एडवांस डिप्लोमा (लाइफ साइंसेज फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बायोटेक्नोलॉजी, बायोफिजिक्स, बॉटनी, जुलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, फार्मेकोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, कृषि में एमएससी या एम टेक या एमबीबीएस) बायोइन्फरमेटिक्स में एमटेक-इंजीनियरिंग (फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएशन के साथ-साथ विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन)बायोइन्फरमेटिक्स : संस्थानसंस्थान : कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकातापता : सीनेट हाउस, 87/1, कॉलेज स्ट्रीट, कोलकाता-700073 , फोन : 033-2241-0071website - www.caluniv.ac.inपाठ्यक्रम : एमएससी, बायोइन्फरमेटिक्सपात्रता : 10+2+3 पैटर्न में विज्ञान ग्रेजुएट प्रथम श्रेणी में * अवधि : 2 वर्षसंस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फरमेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबादपता : देवघाट, झलवा कैम्पस, इलाहाबाद-211011, फोन : 532-2552380website - www.bi.iiita.ac.inस्रोत : नईदुनिया अवसर
पाठ्यक्रम : बायोइन्फरमेटिक्स में एमटेक* पात्रता : बीई/बी टेक/एमएससी/बी फार्मा तथा गेट स्कोटिंग * अवधि : 4 सेमिस्टर * प्रवेश : केवल गेट के माध्यम से पात्र उम्मीदवार आवेदन करें।संस्थान : जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्लीपता : डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025 * फोन : 011-26980014, 26981717website - www.jmi.nic.inकोर्स : बायोइन्फरमेटिक्स में एमएससी (2 वर्ष)पात्रता : 10+2+3 विज्ञान स्नातकसंस्थान : मदुरै कामरान यूनिवर्सिटी मदुरै, तमिलनाडुपता : स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, मदुरै, तमिलनाडु, फोन : 0452-2459166, 0452-2459455website - www.mkuniversity.orgपाठ्यक्रम : एडवांस डिप्लोमा इन बायोइन्फरमेटिक्सपात्रता : बायोलॉजिकल साइंसेज में एमएससीसंस्थान : पांडिचेरी यूनिवर्सिटी पांडिचेरीपता : बायोइन्फरमेटिक्स सेंटर, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, पांडिचेरी-605014, * फोन : 0413-2655212, 2655211website - www.bicpu.edu.inपाठ्यक्रम : एडवांस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोइन्फरमेटिक्स (1 वर्ष)* पात्रता : बायोलॉजिकल साइंसेज में एमएससी * प्रवेश : अभा टेस्ट तथा इंटरव्यू द्वारासंस्थान : यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, बायोइन्फरमेटिक्स सेंटरपता : डायरेक्टर बायोइन्फरमेटिक्स सेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, पुणे-411 007 * फोन : 020-25692039, 25698195website - www.bioinfo.ernet.inपाठ्यक्रम : एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स (2 वर्ष)पात्रता : विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मेडिसीन, फार्मेसी टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 प्रश अंकों सहित स्नातक उपाधि * प्रवेश : प्रवेश परीक्षा द्वारा। स्रोत : नईदुनिया अवसर