कृषि क्षेत्र में 4.1% की छलांग का अनुमान : अरुण जेटली
नई दिल्ली। दो वर्ष के सूखे के बाद अच्छे मानसून से 2016-17 में कृषि की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के 1.2 प्रतिशत से बढ़कर 4.1 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में मानसून काफी बढ़िया रहने के कारण कृषि क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 13 जनवरी 2017 तक रबी फसलों का कुल बुवाई रकबा 616.2 लाख हेक्टेयर रहा है जो पिछले वर्ष के इसी अवधि में दर्ज किए गए रकबे के मुकाबले 5.9 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 13 जनवरी 2017 को गेहूं का बुवाई रकबा पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज किए गए रकबे की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक रहा। इसी तरह वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 13 जनवरी 2017 को चने का बुवाई रकबा पिछले वर्ष के समान सप्ताह के मुकाबले 10.6 प्रतिशत ज्यादा रहा। (वार्ता)