गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2013-14
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (15:58 IST)

इन गाड़ियों के फेरों में वृद्धि

इन गाड़ियों के फेरों में वृद्धि -
FILE
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियों, 26 सवारी गाड़ियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाड़ियों का ऐलान किया।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने 57 रेलगाड़ियों का विस्तार किया और 24 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की भी घोषणा की। इन गाड़ियों के फेरों में वृद्धि :

1. 12547-12548 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन से सात दिन
2. 11453-11454 अहमदाबाद-नागपुर एक्सप्रेस दो से तीन दिन
3. 22615-22616 कोयंबटूर-तिरूपति एक्सप्रेस तीन से चार दिन
4. 14037-14038 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस तीन से छह दिन
5. 19409-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक से दो दिन
6. 13465-13466 हावड़ा-माल्दा टाउन एक्सप्रेस छह से सात दिन
7. 12159-12160 जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस तीन से सात दिन
8. 11103-11104 झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एक से दो दिन
9. 19325-19326 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस एक से दो दिन
10. 12469-12470 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से दो दिन
11. 12217-12218 कोचुवेलि-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक से दो दिन
12. 12687-12688 मदुरै-देहरादून-चंडीगढ एक्सप्रेस एक से दो दिन
13. 13409-13410 माल्दा टाउन-जमालपुर एक्सप्रेस छह से सात दिन
14. 17213-17214 नरसापुर-नागरसोल (साईनगर शिरडी के निकट) एक्सप्रेस दो से सात दिन
15. 12877-12878 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस दो से तीन दिन।
16. 18509-18510 विशाखापटटनम-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन
17. 22819-22820 विशाखापटटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दो से सात दिन
18. 18309-18310 संबलपुर-हुजूरसाहेब नांदेड एक्सप्रेस दो से तीन दिन
19. 12751-12752 सिकंदराबाद-मनुगुरू एक्सप्रेस तीन से सात दिन
20. 12629-12630 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस दो से चार दिन
21. 56221-56222-56525-56526 बेंगलुरु तुमकुर पैसेंजर छह से सात दिन
22. 56321 कन्याकुमारी तिरुनेलवेली पैसेंजर छह से सात दिन
23. 56325 नागरकोइल कन्याकुमारी पैसेंजर छह से सात दिन
24. 56212 तिरुनेलवेली नागरकोइल पैसेंजर छह से सात दिन (भाषा)