• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2013-14
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (16:07 IST)

आईटी उद्योग द्वारा 5 प्रतिशत मैट घटाने का अनुरोध

आईटी उद्योग द्वारा 5 प्रतिशत मैट घटाने का अनुरोध -
FILE
हैदराबाद। आईटी और इससे जुड़े सेवा उद्योग ने आगामी आम बजट में सेज में परिचालन कर रही सभी आईटी कंपनियों के लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) घटाकर 5 प्रतिशत करने का सरकार से अनुरोध किया है।

आंध्रप्रदेश के आईटी उद्योग के संघ ने एक बयान में कहा कि सेज इकाइयों के लिए मैट शुरू किए जाने से भारत में आईटी कंपनियों विशेषकर एसएमई के लिए आईटी कंपनियों को प्रतिस्पर्धा करने में मुश्किलें आ रही हैं।

संघ ने कहा कि इससे रोजगार सृजन की दर में गिरावट आई है और साथ ही भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश घटा है। इसलिए मैट को या तो वापस लिया जाना चाहिए या फिर इसे घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। (भाषा)