Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (16:20 IST)
उर्वरक : नई सब्सिडी नीति 1 अप्रैल से
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में वर्ष 2010-11 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि उर्वरक क्षेत्र के लिए पोषण आधारित सब्सिडी नीति एक अप्रैल, 2010 से प्रभावी हो जाएगी।
इस नीति से पुष्ट उत्पादन के जरिए संतुलित उर्वरक प्रयोग को प्रोत्साहन मिलेगा, कृषि उत्पादकता बढ़ेगी और किसानों को अच्छी आमदनी होगी।
मुखर्जी ने कहा कि पोषण आधारित सब्सिडी नीति के लागू होने से सब्सिडी बिल में कमी के अलावा, उर्वरक सब्सिडी की माँग की अस्थिरता में कमी आएगी। नई प्रणाली से किसानों को सीधे सब्सिडी देने का मार्ग प्रशस्त होगा। (भाषा)