Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 24 फ़रवरी 2010 (15:01 IST)
संस्कृति एक्सप्रेस चलाएगा रेलवे
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के 150वें जन्मदिन के अवसर पर उनके विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए रेलवे संस्कृति एक्सप्रेस के नाम से एक विशेष ट्रेन चलाएगा।
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद में वर्ष 2010-11 का रेल बजट पेश करते हुए इस नई ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव किया।
उन्होंने कहा कि टैगोर विश्व के एकमात्र ऐसे कवि हैं जिनकी कविताओं को दो देशों द्वारा राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया गया है। बांग्लादेश के लिए आमार सोनार बांग्ला और भारत के लिए जन गण मन। टैगोर अविभाजित बंगाल में जिए और अपनी अनेक साहित्यिक रचनाओं का सर्जन किया।
ममता ने कहा कि इस महान कवि को श्रद्धांजलि देने तथा बांग्लादेश एवं भारत के बीच मैत्री को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश सरकार के परामर्श के साथ सीमा पार के लिए एक विशेष गाड़ी चलाने का प्रस्ताव है ताकि दोनों देश संयुक्त रूप से गुरुदेव के 150वें जन्मोत्सव को मनाने के अवसर का लाभ उठा सके। (भाषा)