• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
Written By समय ताम्रकर

द शौकीन्स की कहानी

द शौकीन्स
बैनर : केप ऑफ गुड फिल्म्स
निर्माता : मुराद खेतानी, अश्विन वर्दे
निर्देशक : अभिषेक शर्मा
संगीत : यो यो हनी सिंह, हर्द कौर, विक्रम नागी, आर्को मुखर्जी, डीजे नॉटोरियस
कलाकार : अक्षय कुमार, लिसा हेडन, अनुपम खेर, पियूष मिश्रा, अन्नू कपूर, मेहमान कलाकार- अभिषेक बच्चन, करीना कपूर खान, डिम्पल कपाड़िया, सुनील शेट्टी, युविका चौधरी
रिलीज डेट : 7 नवम्बर 2014 

1982 में बासु चटर्जी ने अशोक कुमार, उत्पल दत्त, एके हंगल, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती को लेकर 'शौकीन' फिल्म बनाई थी। यह तीन लंपट बूढ़ों की कहानी‍ थी। हास्य की चाशनी में डूबी गई यह फिल्म बेहद पसंद की गई थी। इसी का रीमेक 'द शौकीन्स' के नाम से बनाया गया है। दिल्ली के रहने वाले लाली (अनुपम खेर), पिंकी (पियूष मिश्रा) और केडी (अन्नू कपूर) की उम्र 60 के आसपास है, लेकिन उनका आचरण उम्र के अनुरूप नहीं है। 

अपनी उम्र को भूलाकर वे अभी भी जवां लड़कियों के पीछे भागते रहते हैं ताकि कोई लड़की उनसे पटे, लेकिन उनका हर दांव फेल हो जाता है। 

बार-बार असफल होने पर वे बिजनेस ट्रिप की आड़ में मारीशस जाते हैं। 

तीनों को अपना सपना सच होते नजर आता है जब खूबसूरत और युवा लड़की आहना (लिसा हेडन) उनकी दोस्त, फिलॉसॉफर और गाइड बन जाती है। 

आहना फिल्म स्टार अक्षय कुमार (अक्षय कुमार) की दीवानी है।

तीनों बूढ़ों को समझ में आ जाता है कि आहना उस इंसान के लिए कुछ भी कर सकती है जो उसके प्रिय सितारे अक्षय कुमार के नजदीक  ले जाएगा। 
तीनों एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए आहना का दिल जीतने की कोशिश में लग जाते हैं और इसके बाद शुरू होती है तीनों की दुर्गति।