काबिल की कहानी
बैनर : फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स
निर्माता : राकेश रोशन
निर्देशक : संजय गुप्ता
संगीत : राजेश रोशन
कलाकार : रितिक रोशन, यामी गौतम, रोनित रॉय, रोहित रॉय, उर्वशी रौटेला (आइटम नंबर)
रिलीज डेट : 25 जनवरी 2017
रोहन (रितिक रोशन) एक डबिंग आर्टिस्ट है। उसे तलाश है ऐसी लड़की की जिसके साथ वह घर बसा सके। सुप्रिया (यामी गौतम) पर उसकी तलाश खत्म होती है। सुप्रिया एक स्वतंत्र महिला है जिसके विचार रोहन से मिलते-जुलते हैं। दोनों शादी कर लेते हैं और परीकथाओं जैसा जीवन जीने लगते हैं।
रोहन और सुप्रिया के खुशहाल जीवन पर न जाने किसकी नजर लगती है। एक गंभीर त्रासदी उनके साथ होती है और रोहन अलग-थलग पड़ जाता है। सुप्रिया उसे छोड़ देती है। वह जानना चाहता है कि सुप्रिया ने उसके साथ ऐसा क्यों किया।
साथ ही रोहन को लड़ना है ऐसे शत्रुओं से जिनकी वजह से उसके जीवन में भूचाल आ गया है... भले ही वह जन्म से ही दृष्टिहीन है।