अलीगढ़ की कहानी
बैनर : कर्मा पिक्चर्स, इरोज़ इंटरनेशनल
निर्माता : सुनील ए. लुल्ला, संदीप सिंह, हंसल मेहता
निर्देशक : हंसल मेहता
संगीत : करण कुलकर्णी
कलाकार : मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, आशीष विद्यार्थी
रिलीज डेट : 26 फरवरी 2016
उत्तर प्रदेश में सेट फिल्म 'अलीगढ़' की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। डॉ. श्रीनिवास रामचंद्र सिरस (मनोज बाजपेयी) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। एक टीवी चैनल उनका स्टिंग ऑपरेशन करता है जिसमें वह एक रिक्शा चालक के साथ आलिंगन करते नजर आते हैं। समलैंगिकता के आरोप में उन्हें रीडर और आधुनिक भारतीय भाषाओं के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया जाता है।
प्रोफेसर सिरस कॉलेज के फैसले को अदालत में चुनौती देते है। क्या होमोसेक्सुअल व्यक्ति अपराधी होता है? क्या समाज द्वारा तिरस्कृत या बहिष्कृत करना उचित है? इस तरह की बातें फिल्म उठाती हैं।