• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis of Hindi Film Baaghi starring Tiger Shroff and Sharddha Kapoor
Written By

बागी की कहानी

बागी
बैनर : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर
निर्देशक : साबिर खान 
संगीत : मीत ब्रदर्स, अमाल मलिक, अंकित तिवारी
कलाकार : टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, सुधीर बाबू
रिलीज डेट : 29 अप्रैल 2016 
बागी कहानी है 23 वर्षीय एक विद्रोही रोनी (टाइगर श्रॉफ) की जो दिल्ली से है। रोनी के अनियंत्रित और गुस्सैल स्वभाव से डर कर  उसके पिता उसे केरल स्थित एक अनुशासत्मक अकादमी में भेजते हैं। केरल यात्रा के दौरान रोनी की मुलाकात सिया (श्रद्धा कपूर) से होती है जो खुद एक विद्रोही किस्म की लड़की है। सिया पर रोनी मर मिटता है।  

अकादमी में प्रवेश लेने के बाद रोनी का सामना स्टार स्टुडेंट राघव से होता है। मामला तब गड़बड़ा जाता है जब राघव भी सिया को दिल दे बैठता है।

कुछ वर्ष बाद रोनी को खबर मिलती है कि थाइलैण्ड में सिया का अपहरण कर लिया गया है। सिया ने मदद के लिए उसे पुकारा है। सिया को बचाने के लिए रोनी पहुंच जाता है और वहां उसका सामना राघव से होता है।
 

सिया को दोनों बेहद चाहते हैं और उसका दिल जीतने के लिए वे लड़ने को तैयार हैं। दोनों में से कोई एक ही यह काम कर पाएगा। कौन जीतेगा? विद्रोही रोनी या उग्र राघव?