रहस्य : किसने किया आयशा महाजन का कत्ल?
बैनर : वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स
निर्माता : मोनिका विमल मालुका
निर्देशक : मनीष गुप्ता
संगीत : रंजीत बारोट
कलाकार : केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, बेबी साक्षी, मीता वशिष्ठ, अश्विनी कल्सेकर
रिलीज डेट : 30 जनवरी 2015
रहस्य आरुषि मर्डर केस पर पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म उस मां-बाप की मनोस्थिति को दिखाती है जिन्होंने न केवल अपनी एकमात्र संतान को खोया बल्कि पिता पर यह आरोप भी लगा है कि उसी ने अपनी बेटी की हत्या की है। यह फिल्म रियल लाइफ पुलिस इनवेस्टिगेटर सुनील पारस्कर के दृष्टिकोण से दिखाई गई है और यह किरदार केके मेनन ने निभाया है।