बैनर : टी-सीरिज सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लि., ए फ्राईडे फिल्मवर्क्स, क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स
निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शीतल भाटिया
निर्देशक : नीरज पांडे
संगीत : मीत ब्रदर्स
कलाकार : अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, राणा दग्गुबाती, अनुपम खेर, डैनी, केके मेनन, मधुरिमा टुली, रशीद नाज, सुशांत सिंह
रिलीज डेट : 23 जनवरी 2015
देश को आतंवादियों की कई ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं जिनसे आम आदमी अनजान रहता है। इन धमकियों से सरकार अपने तरीके से निपटती है। आम आदमी जहां अपनी रोमजर्रा समस्याओं से जूझता रहता है, लेकिन इस बात से बेखबर रहता है कि उसकी रक्षा के लिए यूनिफॉर्म पहने कुछ महिलाएं और पुरुष देश के लिए खतरा बनती चुनौती से निपटते रहते हैं ताकि आम आदमी चैन की नींद सो सके।
अजय सिंह राजपूत (अक्षय कुमार) एक होनहार ऑफिसर है और उसे कवर्ट काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के लिए चुना जाता है। एक आतंकी की धमकी से निपटने में लगा अजय यह पता करने में कामयाब होता है कि आने वाले दिनों में देश के लिए आतंवादियों ने खतरनाक योजना बना रखी है। एक ऐसा प्लान जिससे बहुत नुकसान के अलावा देशवासियों के दिल में खौफ पैदा करना उनका मकसद है।
यह योजना एक खतरनाक आतंकवादी के दिमाग की उपज है जो पूरी दुनिया में दहशत फैलाना चाहता है। इस प्लान को नाकाम करने के लिए बहुत ही कम समय है।
अजय और उसकी टीम अपने मिशन पर जुट जाती है। यह ऑपरेशन काठमांडू, इस्तांबुल, अबू धामी, दिल्ली और मुंबई में चलता है। पूरी टीम का मिशन है कि तब तक चैन की सांस नहीं लेना है जब तक मास्टरमाइंड आतंकी के प्लान को असफल नहीं कर लिया जाता है।
क्या मौलाना रहमान और उसके साथियों के भारत में आतंक फैलाने के खतरनाक इरादे कामयाब हो पाऐंगे? क्या भारतीय सरकार इस मिशन में पूरी तरह अज
य का साथ देगी? क्या अजय और उसके साथी खतरनाक आतंकवादियों से निपट पाएंगे? इन सवालों के जवाब मिलेंगे 'बेबी' में।