गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. पिज्‍ज़ा की कहानी
Written By WD

पिज्‍ज़ा की कहानी

पिज्जा
3डी
बैनर : यूटीवी स्पॉट बॉय, गेटअवे फिल्म्स
निर्माता : सिद्धार्थ रॉय कपूर, बिजॉय नाम्बियार
निर्देशक : अक्षय अक्किनेनी
संगीत : माइकी मैक्किलअरी, सौरभ कलसी, शमीर टंडन
कलाकार : अक्षय ओबेरॉय, पार्वती ओमनकुट्टन, दीपान्निता शर्मा, अरुणोदय सिंह
रिलीज डेट : 18 जुलाई 2014

PR


'पिज्‍ज़ा' एक हॉरर मूवी है। यह एक सुपरनैचरल थ्रिलर है। यह दुनिया में अलौकिक घटनाओं के अस्‍तित्‍व पर आधारित कहानी है। इस फिल्म में पिज्‍ज़ा डिलीवरी करने वाले लड़के कुणाल की कहानी दिखाई गई है। कुणाल मुंबई के एक छोटे से पिज्‍ज़ा शॉप में काम करता है। पिज्‍जा की इस शॉप पर काम करने वाले अन्‍य लोग कुणाल के दोस्‍त हैं।

कुणाल अपना ज्यादातर वक्त पत्नी निकिता के साथ वक्‍त बिताना पसंद करता है। निकिता भी शहर में पिज्‍ज़ा की डिलीवरी करने तक ही सीमित है। कुणाल तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत या आत्‍माओं में विश्‍वास नहीं करता है, लेकिन जिंदगी रोज़ाना घटने वाली अनजानी घटनाओं का नाम है।

कुणाल की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह एक गलत पते पर पिज्‍ज़ा की डिलीवरी करता है। कुणाल एक दंपत्‍ति को पिज्‍जा की डिलीवरी करता है, लेकिन इसके बाद उसकी जिंदगी में सबकुछ बदल जाता है। उसके चारों और अनजानी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।

इस अनजाने घर जाने के बाद कुणाल को इस बात का यकीन हो जाता है कि दुनिया में कुछ अलौकिक रहस्‍य भी हैं जो इंसान की नज़रों से परे हैं। इस घर में कुणाल को कई डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी तरह वह वहां से बच निकलता है। लेकिन उसकी पत्‍नी निकिता गायब हो जाती है।

पिज्‍ज़ा एक हॉरर फिल्‍म है, जो एक नए किस्‍म का हॉरर प्रस्‍तुत करती है।

PR