निर्माता : आदित्य चोपड़ा निर्देशक : कबीर खान कहानी : आदित्य चोपड़ा पटकथा-संवाद-गीत : संदीप श्रीवास्तव संगीत : प्रीतम कलाकार : जॉन अब्राहम, कैटरीना कैफ, नील नितिन मुकेश, इरफान
निर्देशक कबीर खान ने अपनी पिछली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ को अफगानिस्तान में फिल्माया था, इस बार उन्होंने अपनी फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ के लिए खूबसूरत शहर न्यूयॉर्क को चुना है।
‘न्यूयॉर्क’ की कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है, जिसकी पृष्ठभूमि में दुनिया के प्रमुख शहरों में से एक न्यूयॉर्क है। उमर (नील नितिन मुकेश) जिंदगी में पहली बार विदेश जाता है। न्यूयॉर्क को वह अपने दोस्तों सैम (जॉन अब्राहम) और माया (कैटरीना कैफ) के साथ देखता है।
PR
मौज-मस्ती कर रहे तीनों दोस्तों की दुनिया अचानक एक दिन बदल जाती है। एक ऐसी घटना घटती है जो दूसरों के लिए महज अखबार की हेडलाइन है, लेकिन इनकी जिंदगी में हमेशा के लिए बदलाव ले आती है।
एफबीआई अंडरकवर एजेंट रोशन (इरफान) की वजह से उमर, माया और सैम की जिंदगी में खतरे और रोमांचक मोड़ आते रहते हैं।
पात्र परिचय समीर (जॉन अब्राहम) समीर उर्फ सैम को उसके यूनिवर्सिटी के दोस्त ‘स्टार ऑफ कैम्पस’ कहते हैं। एथलेटिक और हैंडसम होने की वजह से वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का सबसे लोकप्रिय बॉय है।
PR
माया (कैटरीना कैफ) माया भारतीय लड़की है, जिसकी परवरिश न्यूयॉर्क में हुई है। वह सैम के साथ ही पढ़ती है। अपने सरल और हँसमुख व्यवहार की वजह से सब उसे पसंद करते हैं।
उमर (नील नितिन मुकेश) दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाला उमर एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। इस होनहार विद्यार्थी को न्यूयॉर्क में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलती है।
रोशन (इरफान) एफबीआई अंडरकवर एजेंट रोशन हर अमेरिकी की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है।