• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. द रैड रिडेम्प्शन
Written By समय ताम्रकर

द रैड रिडेम्प्शन

द रैड रिडेम्प्शन
एक्शन फिल्मों को भारत में बहुत पसंद किया जाता है और एक्शन लवर्स को द रैड रिडेम्प्शन मूवी देखने का अवसर जल्दी ही मिलने वाला है। यह चर्चित इंडोनेशियन मूवी 11 मई को भारत में रिलीज हो रही है।

PR


पहले से आखिरी सीन इस फिल्म में धुआंधार एक्शन देखने को मिलेगा। बंदूक से निकलती गोलियां, बहता खून और मार्शल आर्ट से भरी इस हिंसक फिल्म में एक्शन नई ऊंचाइयों को छूता नजर आएगा।

ज्यादातर एक्शन मूवी में कहानी कमजोर होती है, लेकिन इस फिल्म की कहानी बेहद सुदृढ़ है। जकार्ता स्थित स्लम में एक बड़ी बिल्डिंग है जो शहर के सबसे खतरनाक किलर्स, गैंगस्टर्स और अपराधियों का अड़डा है। इसके आसपास कोई नहीं फटकता। यहां तक की पुलिस की हिम्मत भी नहीं है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस बिल्डिंग पर छापा मारने के लिए एक सीक्रेट टीम बनाई जाती है।

PR


गैरेथ इवांस ‍द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इको उवैस, जो तस्लीम, डोनी ने मुख्य भूमिका निभाई है। 101 मिनट की यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।