गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By भाषा

‘द डॉन जुआंस’ से शुरू होगा आईएफएफआई

‘द डॉन जुआंस’ से शुरू होगा आईएफएफआई -
चेक गणराज्य की हास्य फिल्म ‘द डॉन जुआंस’ के साथ आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) गोआ में शुरू होगा जो 20-30 नवंबर तक चलेगा।

आईएफएफआई की तैयारी की निगरानी के लिए गोवा में एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी एकेडमी पुरस्कार विजेता सुसान सरानडॉन इस फिल्मोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी।

बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया जिसमें फिल्मोत्सव के निदेशक शंकर मोहन भी शामिल हैं।

ईरानी निदेशक माजिद माजिदी, अभिनेत्री रेखा, गायिका आशा भोसले भी उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे।

तिवारी ने कहा कि जिरी मेंजेल निर्देशित ‘द डॉन जुआंस’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ यह फिल्मोत्सव शुरू होगा। जिरी को लाइफटाईम एचिवमेंट पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।(भाषा)