‘गजिनी’ तोड़ेगी ‘सिंह इज़ किंग’ का रेकॉर्ड
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ भारत में 1050 प्रिंट्स के साथ प्रदर्शित की गई थी, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है। यह रेकॉर्ड 25 दिसंबर को टूट जाएगा, जब आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘गजिनी’ प्रदर्शित होगी। ‘गजिनी’ भारत में 1200 प्रिंट्स के साथ प्रदर्शित होगी, जो एक नया रेकॉर्ड होगा। इस फिल्म के प्रति दर्शकों में जबर्दस्त क्रेज है और पहले सप्ताह में सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ टूट पड़ने की संभावना है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए इस फिल्म के वितरक स्टुडियो 18 ने इसे अधिक से अधिक प्रिंट्स में प्रदर्शित करने की योजना बना ली है। गौरतलब है कि ‘सिंह इज़ किंग’ का वितरण भी स्टुडियो 18 ने ही किया था।