गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

‘कृष 3’ का म्यूजिक आई-ट्यूंस स्टोर्स पर

‘कृष 3’ का म्यूजिक आई-ट्यूंस स्टोर्स पर -
FILE
रितिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म ‘कृष 3ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी शानदार पकड़ बना ली है। इंटरनेट पर फिल्म के लिए चलाए गए कैम्पेन और सोशल नेटवर्किंग साइट पर रितिक के चैट सैशन की बदौलत, कृष 3 दुनियाभर के 6 करोड़ 3 लाख से अधिक लोगों का ध्यान खीचने में सफल हो गई है।

खबर मिली है कि मशहूर कंपनी ‘एप्पल’ ने कृष 3 के मेकर्स के साथ पहली बार एक खास तरह का समझौता किया है। इस समझौते के तहत फिल्म का म्यूजिक, वीडियो और एप्स, एप्पल के ऑनलाइन स्टोर आई-ट्यूंस पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही कृष 3, एप्पल द्वारा यूएस और यूके में चलाए जाने वाले सबसे बड़े दिवाली प्रमोशन का भी हिस्सा रहेगी।

एप्पल से इस समझौते के बाद रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने कंपनी के लंदन स्थित स्टोर पर 15 अक्टूबर को विशेष उपस्थिति भी दर्ज कराई है।

राकेश रोशन ने बताया कि यह समझौता बॉलीवुड को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। यह पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म को ऐसा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। मुझे खुशी है कि दुनियाभर के लोग कृष को एक फैंचाईजी के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।

1 नवंबर को रिलीज होने जा रही कृष 3 में मुख्य भूमिका निभा रहे रितिक ‘मीट द फिल्ममेकर’ सीरीज में आने वाले बॉलीवुड के पहले अभिनेता भी बन गए हैं। उनसे पहले इस सीरीज में कॉलीन फर्थ, जूड लॉ, मैथ्यू मैकोनी और रॉबर्ट पैटिंसन जैसे विश्वस्तरीय कलाकार शामिल हो चुके हैं।