मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. हॉरर फिल्मों को पसंद करती हैं मुग्धा गोडसे
Written By समय ताम्रकर

हॉरर फिल्मों को पसंद करती हैं मुग्धा गोडसे

मुग्धा गोडसे
PR
हॉरर फिल्मों को मुग्धा गोडसे बेहद पसंद करती हैं। दोस्तों के साथ जब वे फिल्मों की डीवीडी लेने जाती हैं तो उन्हें डरावनी फिल्मों की तलाश रहती है। ‘सुपरनेचुरल फिल्मों की बात ही कुछ और होती है।‘ मुग्धा कहती हैं। साथ ही वे यह जोड़ना नहीं भूलती कि जल्दी ही वे एक हॉरर फिल्म में दिखाई देंगी।

रूपाली ओम एंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली इस अनाम फिल्म का निर्देशन राजीव वीरानी करेंगे। इस फिल्म में मुग्धा और बॉबी देओल की जोड़ी नजर आएँगी।

इस बारे में पूछने पर मुग्धा जवाब देती हैं ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे मुँह से हाँ ही निकला। इस फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ और चाहती हूँ कि जल्दी से शूटिंग आरंभ हो। दर्शकों को डराने का यह पहला अवसर मुझे मिला है।‘

‘फैशन’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर चुकीं मुग्धा को अपने करियर के आरंभिक दौर में ही हर तरह की भूमिकाएँ निभाने को मिली रही हैं। ‘जेल’ में उनका रोल गंभीर है। ‘ऑल दे बेस्ट’ में वे हास्य भूमिका निभा रही हैं और अब हॉरर फिल्म भी कर रही हैं।