निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को विदेशी फिल्म ‘हैंगओवर’ इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे फौरन हिंदी में बनाने का निर्णय ले लिया। फिरोज ने फिल्म को हिंदी में बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं और जल्दी ही स्क्रिप्ट लिखने का काम किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशन का भार फिरोज ने कामयाब निर्देशक अनीस बज्मी को सौंपा है। अनीस इस समय अनिल कपूर के लिए फिल्म बना रहे हैं और इसके बाद वे ‘हैंगओवर’ के हिंदी वर्जन पर काम करेंगे। कलाकारों का चयन तो बाद में किया जाएगा, लेकिन फिरोज ने तय कर लिया है कि संजय दत्त इसमें प्रमुख भूमिका निभाएँगे।
यह कहानी एक दूल्हे की है। बैचलर पार्टी मनाते समय दूल्हा गायब हो जाता है और उसके दोस्तों को हास्यास्पद परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।