• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सिंह इज़ किंग 2

सिंह इज़ किंग
IFM
’सिंह इज़ किंग' को प्रदर्शित हुए अभी चार-पाँच दिन ही हुए हैं कि चर्चा चल पड़ी है इसके सीक्वल यानी की ‘सिंह इज़ किंग 2’ की। फिल्म के निर्माता विपुल शाह भी सीक्वल बनाने में रुचि रखते हैं।

विपुल कहते हैं ‘सीक्वल बनाने की योजना तो है, लेकिन सबसे पहले हमें एक अच्छी कहानी ढूँढना पड़ेगी। एक ऐसी कहानी जो लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतर सकें क्योंकि अब लोगों की अपेक्षाएँ काफी बढ़ जाएगी। फिलहाल तो हम पार्टी मनाने के मूड में हैं।‘

क्या अनीस बज्मी ही सीक्वल का भी निर्देशन करेंगे या विपुल खुद निर्देशन का जिम्मा उठाएँगे? पूछने पर विपुल कहते हैं ‘मैं निर्देशन नहीं करने वाला। अनीसजी ही मेरी पहली प्राथमिकता है लेकिन सबसे पहले कहानी तो मिले।‘