मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान और संतोष शुक्ला के बीच होगी फाइट

सलमान खान
बिग बॉस सीजन 6 के कुछ प्रतियोगियों से सलमान खान बेहद इम्प्रेस हुए। इनमें निकेतन मधोक, संतोष शुक्ला, करिश्मा कोटक के नाम शामिल हैं। अब सलमान इन पर उपकार करने जा रहे हैं।

WD


अरसे से सुनने में आ रहा है कि करिश्मा कोटक सलमान की आगामी फिल्म ‘मेंटल’ में नायिका बन सकती हैं या महत्वपूर्ण रोल निभा सकती हैं, हालांकि फिल्म के निर्माता-निर्देशक सोहेल खान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। अब संतोष शुक्ला की चर्चा है।

बिग बॉस सीजन 6 में संतोष शुक्ला ने वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री ली थी। इमाम से उन्होंने खुलकर पंगा लिया और लड़कियों से फ्लर्ट भी किया। संजय दत्त से प्रभावित संतोष शुक्ला कुछ-कुछ संजू बाबा जैसा ही हुलिया रखते हैं।

PR
खबर है कि संतोष को सलमान ने अपनी फिल्म में विलेन का रोल दिया है। यह रोल कितना बड़ा होगा, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन संतोष का रोल महत्वपूर्ण है। उनके और सलमान के बीच फाइट सीन भी होगा।

‘मेंटल’ में तब्बू सलमान की हीरोइन का रोल निभाएंगी, जबकि नसीरुद्दीन शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिलहाल हीरोइन के नाम की घोषणा नहीं हुई है। यह फिल्म इस वर्ष ईद पर रिलीज होगी।