• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान को अक्षय से कोई समस्या नहीं : कैटरीना

सलमान अक्षय कैटरीना
PR
पिछले कई दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि कैटरीना और अक्षय की जोड़ी को सफलता मिलते देख सलमान की रातों की नींद उड़ गई है। वे इन दिनों बेहद परेशान हैं। कैटरीना अपने करियर के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है और सलमान के मना करने के बावजूद अक्षय के साथ ‍वे फिल्म करना जारी रखे हुए है।

कैटरीना इस समय न्यूयार्क में कबीर खान की फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे कहती हैं ‘मैंने इस तरह की खबरों के बारे में प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सलमान मुझे अक्षय के साथ फिल्म क्यों नहीं करने देंगे? सलमान ने ऐसा कभी नहीं किया। यदि ऐसा कुछ होता तो क्या अक्षय और मैं सलमान के शो ‘दस का दम’ में साथ नजर आते।

क्या यदि कोई निर्माता उन्हें और अक्षय को साथ लेकर फिल्म बनाना चाहे तो वे फिल्म करेंगी? पूछने पर कैटरीना कहती हैं ‘क्यों नहीं। मैं अक्षय के साथ जरूर फिल्म करना चाहूँगी। वे शानदार कलाकार हैं।‘ कैटरीना के इस बयान ने सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है।