सलमान की आवाज बनी शाहरुख की आवाज
कभी सलमान खान की आवाज कहे जाने वाले गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम अब किंग शाहरुख खान की आवाज बनने जा रहे हैं। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, साजन जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सलमान खान के लिए पार्श्वगायन कर चुके एसपी बाला सुब्रह्मण्यम बॉलीवुड में एक बार फिर से अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने शाहरुख के लिए ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में गायन किया है।रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का टाइट ल गीत उन्होंने ही गाया है। उनसे गीत गवाने का आइडिया संगीतकार जोड़ी जोडी विशाल-शेखर का था। इस गीत की रिकॉर्डिंग बाला ने महज दो घंटे में पूरी कर दी।(भाषा)