• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

समर्पित हंसिका

हंसिका मस्का
PR
हंसिका इस समय हैदराबाद में ‘मस्का’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में जब वे शूटिंग स्थल पर जा रही थीं तब उनका एक्सीडेंट हो गया। हंसिका भाग्यशाली रहीं कि उन्हें सिर्फ हाथ पर ही चोट आई। यह एक्सीडेंट बंजारा हिल्स के निकट हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यूनिट के लोगों को भी हंसिका के एक्सीडेंट के बारे में पता चला। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब हंसिका सेट पर पहुँच गईं। सभी ने हंसिका से कहा कि वे उस दिन की शूटिंग स्थगित कर आराम करें, लेकिन हंसिका नहीं मानीं।

हंसिका ने कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनकी वजह से सभी का पूरा दिन खराब हो। निर्माता को बेवजह नुकसान हो जाएगा। हंसिका का समर्पण देख सभी खुश हुए। ‘मस्का’ फिल्म का निर्माण सुमन आर्ट्‍स द्वारा किया जा रहा है। राम इस फिल्म में हंसिका के नायक हैं।