मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

संजय खंडूरी निर्देशक के साथ बने निर्माता

निर्देशक निर्माता संजय खंडूरी
‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ जैसी सफल फिल्म निर्देशित कर चुके संजय खंडूरी अपनी आने वाली दो फिल्मों में निर्देशन तो करेंगे ही, साथ ही वे फिल्म निर्माता की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। 33 वर्षीय खंडूरी ने लेखक और निर्देशक के तौर पर फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

उनकी अगली फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ में मल्लिका शेरावत और विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिकाओं में थे। खंडूरी ने बताया कि मैं दो कहानियों पर काम कर रहा हूं। मैं इन फिल्मों का निर्माण भी करूंगा। मुझे लगता है कि एक निर्माता के तौर पर मैं रचनात्मक क्षेत्र में काम कर सकूंगा।

वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ फिल्म में नेहा धूपिया और अभय देओल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म ऐसे दो लोगों के बारे में है, जिनकी आखिरी लोकल ट्रेन छूट जाती है और उनकी इस ट्रेन छूटने से उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।

इस फिल्म को इसके नई विषय वस्तु और पटकथा के लिए दर्शकों और आलोचकों द्वारा बहुत सराहा गया था जबकि हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली। खंडूरी ने कहा कि मेरी पहली फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ का विषय यह था कि जब एक आदमी और यौनकर्मी महिला एक-दूसरे के साथ भूल से फंस जाते हैं तो उनके साथ क्या होता है।

दूसरी फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में थी। मैं हमेशा से अलग किस्म की कहानियों पर काम करता रहा हूं और इस बार भी यह कुछ अलग ही है। अपनी आगामी दो फिल्मों के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सिनेमा को मनोरंजक होना चाहिए, लेकिन साथ ही उसमें कोई संदेश भी होना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि जिन दो फिल्मों पर मैं काम कर रहा हूं वे बेहद मनोरंजक हैं। ये नई हैं। हम इन फिल्मों पर इसी साल से काम शुरू कर देंगे। (भाषा)