• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. शिल्पा शेट्टी का ''बॉल्ड बट ब्यूटीफुल'' लुक
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 6 अगस्त 2011 (12:40 IST)

शिल्पा शेट्टी का 'बॉल्ड बट ब्यूटीफुल' लुक

बॉलीवुड
बॉलीवुड से बहुत दिनों तक दूर रहने के बाद हॉट शिल्पा एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंग़ी पर इस बार ऐसे रूप में की उनके चाहने वाले दंग रह जाएंगें। एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बैनर तले बन रही फिल्म 'द डिजायर' में शिल्पा गंजी नजर आएंगी।
IFM
IFM

खास बात यह है कि शिल्पा ने अपना सिर नहीं मुंड़वाया है बल्कि मेकअप के जरिए बॉल्ड लुक अपनाया है। इस फिल्म में शिल्पा एक बौद्ध भिक्षुणी का किरदार निभा रही हैं।

इस फिल्म में शिल्पा के साथ एक चायनीज अभिनेता झिया यू भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनुपम खेर, जया प्रदा, विक्रम गोखले भी प्रमुख भूमिकाओं में है। इंडो-चायनीज बैनर में बनी इस फिल्म की निर्माता है सुनंदा शेट्टी (शिल्पा की मां) और इसे निर्देशित किया है आर सरथ ने। इस फिल्म को न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।