• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शिल्पा का दर्द

शिल्पा शेट्टी
IFM
कलाकार के रूप में निर्माता की तकलीफ का अनुमान लगाना बेहद कठिन रहता है। इस तकलीफ का अहसास निर्माता बनने के बाद ही चलता है।

शिल्पा शेट्टी अब शायद निर्माता के दर्द को थोड़ा-बहुत समझ गई होंगी। शिल्पा ने बड़े जोर-शोर से एक मल्टीस्टारर फिल्म बनाने की घोषणा तो कर डाली, लेकिन कलाकारों का चयन करने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सब कुछ तैयार है, बस कलाकारों की जरूरत है। शिल्पा ने कई कलाकारों से संपर्क किया, लेकिन किसी के पास डेट्स नहीं है। सभी व्यस्त हैं या फिर व्यस्तता का बहाना कर रहे हैं।

अक्षय कुमार को भी फिल्म में लिए जाने की चर्चा थी, जो बाद में महज अफवाह साबित हुई। सूत्रों के मुताबिक अपनी फिल्म को आरंभ न होते देख, शिल्पा ने इसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। जब उन्हें अभिनेताओं की तारीखें मिलेंगी, तभी फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकेगी।