शाहिद कपूर इन दिनों कर रहे हैं 14 से 16 घंटे काम
शाहिद कपूर कई दिनों से बहुत व्यस्त चल रहे थे। उन्होंने बिना किसी ब्रेक के लगातार काम किया है। वे 14 से 16 घंटे फिल्म के सेट पर अपना वक्त गुज़ारते रहे ताकि अपनी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' की शूटिंग वे जल्द से जल्द खत्म कर सकें। शाहिद ने खुद से वादा किया था कि वे अपने जन्मदिन तक अपना सब काम ख़त्म कर लेंगे। उन्होंने हाल में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' की शूटिंग पूरी की। फिल्म को कई रियल लोकेशन पर शूट करने की ज़रूरत थी जो कि थोड़ा थकाऊ भी था। कई बार शूटिंग के दौरान बहुत भीड़ जमा होने की वजह से शूटिंग रुकवानी भी पड़ी। हालांकि बिना किसी नखरे के शाहिद ने पूरी तरह से समायोजित किया और अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त देकर शूटिंग को पूरा कर दिया। शाहिद ने अपने जन्मदिन तक का टार्गेट बनाया था और वे अपने इसमें कामयाब भी रहे। उन्होंने अपने जन्मदिन के २ दिन पहले अपनी शूटिंग को समाप्त कर दिया। शाहिद 3-4 दिन का ब्रेक लेंगे और उसके बाद वो प्रभुदेवा की रैम्बो राजकुमार की शूटिंग शुरू कर देंगे।