रोहित शेट्टी का ‘गोलमाल’ से इंकार
’गोलमाल रिटर्न’ के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ से कहानी चुराकर ‘गोलमाल रिटर्न’ बनाई है। रोहित के अनुसार उन्होंने तो वो फिल्म देखी भी नहीं है। रोहित का कहना है कि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं है कि दोनों फिल्मों में समानताएँ हैं। वे अब ‘आज की ताजा खबर’ देखेंगे। उन्हें अभी तक इस बारे में कोई पत्र या नोटिस नहीं मिला है। रोहित ने पहले वाली ‘गोलमाल’ का निर्माण एक गुजराती नाटक के आधार पर किया था। इसके लिए उन्होंने राइट्स की कीमत चुकाई थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘संडे’ एक तेलुगु फिल्म पर आधारित थी और रीमेक बनाने की उन्होंने इजाजत ली थी। रोहित का कहना है कि यदि उनकी फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ पर आधारित होती तो वे इसके अधिकार खरीदकर ही फिल्म बनाते। रोहित चाहे माने या ना माने, लेकिन उनकी फिल्म की कहानी ‘आज की ताजा खबर’ से मिलती-जुलती है।