• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रिया की परेशानी

रिया सेन
IFM
रिया सेन लाख कोशिश करती हैं कि लोग उनकी फिल्मों या अभिनय के बारे में चर्चा करें, लेकिन आमतौर पर उनके प्रेम-प्रसंगों को लेकर ही चर्चा होती रहती है। रिया की लाइफ स्टाइल ही कुछ ऐसी है कि वे फिल्मों के बजाय अन्य कारणों से चर्चित रहती हैं।

रिया का नाम पिछले दिनों सलमान रश्दी और पारितोष पेंटर के साथ जोड़ा गया। रिया और सलमान की एक पार्टी में मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

रिया और सलमान की नजदीकियों की खूब चर्चा हुई, जिसने रिया को परेशान कर दिया। रिया कहती है कि किसी व्यक्ति से बात कर ली, उसके साथ हँस लिए तो इसका ये मतलब तो नहीं निकलता कि उसके साथ मेरा अफेयर है। जरा हम दोनों की उम्र का फासला तो देखिए।

रिया की मम्मी मुनमुन सेन ने जब रिया और सलमान की चर्चा सुनी तो वे खूब हँसी। बेचारी रिया ये नहीं सोचती कि वे लगातार चर्चा में तो बनी रहती हैं, वरना दूसरी नायिकाएँ चर्चा में बने रहने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करती।