रणबीर तोड़ेंगे इमेज, करेंगे एक्शन मूवी
अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को रिझाने वाले रॉकस्टार रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म बांबे वेल्वेट में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। सांवरिया, रॉकस्टार, बरफी, बचना ऐ हसीनों जैसी फिल्मों में रोमांटिक रोल अदा करने वाले रणबीर अब अपनी रूमानी छवि से बाहर निकलना चाहते हैं। वे बांबे वेल्वेट में मारधाड़ करते नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर एक सड़क छाप टपोरी की भूमिका निभाने वाले हैं और उनकी हीरोइन होगी अनुष्का शर्मा। उल्लेखनीय है कि गुलाल, देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और बांबे टॉकीज जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके अनुराग कश्यप बांबे वेल्वेट का निर्देशन करने जा रहे हैं। इसमें वे मुंबई की कहानी दिखाएंगे। फिल्म की कहानी 50 से 70 के दशक की मुंबई पर आधारित है। फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्म्स के बैनर तले संयुक्त रूप से किया जाएगा।(भाषा)