• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

मंजरी भी बनना चाहती हैं लक्ष्मीबाई

मंजरी चाहती हैं लक्ष्मीबाई लक्ष्मीबाई
PR
‘जाने तू... या जाने ने ना’ के जरिए चर्चा में आने वाली मंजरी फडणीस की इच्छा है कि उन्हें एक बार झांसी की रानी की भूमिका निभाने को मिले। वे कहती हैं ‘झांसी की रानी का किरदार निभाने की ख्वाहिश मेरे दिल में बहुत दिनों से है। वे मेरे लिए आदर्श महिला हैं। मैं उनकी कहानियाँ सुनते हुए बड़ी हुई हूँ और उन कहानियों ने मुझ पर गहरा असर डाला है।‘

रानी लक्ष्मीबाई का किरदार ऐश्वर्या भी निभाना चाहती थी, लेकिन उनको लेकर फिल्म बनाने वाले केतन मेहता ने फिल्म बंद कर दी। इस समय सुष्मिता सेन उन पर फिल्म बनानी की तैयारी कर रही है।

मंजरी इस समय एक तेलुगु फिल्म करने जा रही है। इसके अलावा हिंदी में उनकी ‘आई एम 24’ प्रदर्शित होने वाली है। जहाँ तक रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने की उनकी इच्छा का सवाल है, तो शायद कोई निर्माता बात सुन ले।