मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

भाई-भतीजावाद से परेशान तिग्मांशु धुलिया

तिग्मांशु धुलिया
बॉलीवुड में पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है लेकिन फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिर्टन्स’ के निर्देशक तिग्मांशु धुलिया इस बात से नाराज है कि इस पॉलिटिक्स के कारण इंडस्ट्री में एक्टर्स की संख्या कम होती जा रही है।

इस सिलसिले में उनका कहना है कि मुझे बेहद खेद है कि इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स जैसा रवैया अपनाया जा रहा है। जिस तरह पॉलिटिक्स में पॉलिटिशियन का बेटा पॉलिटिशियन ही बनेगा उसी तरह इंडस्ट्री का यह नियम बन गया है कि हीरो का बेटा हीरो ही बनेगा फिर उसे चाहे एक्टिंग क्यों ना आती हो। मुझे वाकई दु:ख है कि हमारी इंडस्ट्री में स्टार्स बहुत हैं, लेकिन एक्टर कोई नहीं।

इसमें दो राय नहीं कि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो एक्टिंग में थोड़े कमज़ोर हैं लेकिन तिग्मांशु ज़रा सोचिए इसी इंडस्ट्री को आप जैसा निर्देशक भी मिले है जो स्टार्स में से एक्टर चुन चुनकर दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।

फिलहाल दर्शकों को ‘हासिल’, ‘चरस’, ‘पानसिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बाद तिग्मांशु ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ जैसी फिल्म के साथ आ रहे हैं।