अक्षय कुमार अभिनीत ‘बॉस’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है। ट्रेड पंडित उम्मीद लगाए बैठे रहे कि फिल्म के कलेक्शन सुधरेंगे, लेकिन पांच दिन लंबा वीकेंड होने के बावजूद यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म ने पांच दिन में मात्र 40.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि अक्षय कुमार जैसे सितारे की उपस्थिति को देखते हुए कम है।
यह फिल्म बुधवार 16 अक्टोबर को रिलीज हुई क्योंकि उस दिन छुट्टी थी। छुट्टी होने के बावजूद फिल्म के पहले दिन का आंकड़ा सिर्फ 12.75 करोड़ रुपये रहा। कहा गया कि उस दिन रोमांचक क्रिकेट मैच था, प्राइवेट ऑफिस में छुट्टी नहीं थी। 17 अक्टोबर को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार 6, शनिवार 6 और रविवार यह फिल्म महज 8 करोड़ रुपये ही एकत्रित कर पाई।
कई मल्टीप्लेक्सेस द्वारा शो कम करने की खबरें भी आ रही हैं और यह ‘बॉस’ के लिए अच्छी खबर नहीं है। कुल मिलाकर अब बॉस से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है।